दिलजीत दोसांझ जहां पंजाब के टॉप सिंगारे में से एक है वही उन्होंने देश और विदेश में पंजाब का नाम रोशन किया है। दिलजीत दोसांझ ने लंबे समय संघर्ष से किया और कड़ी मेहनत से वह आज इस स्थान पर पहुंचे हैं । जिसे वह एक ग्लोबल आइकन बन गए हैं।
दिलजीत दोसांझ ने जहां पंजाबी इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट गाने और फिल्में दी है। वहीं उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को भी हिट गाने और फिल्मों में काम किया है।
इतनी उपलब्धियाँ हासिल करने पर कंट्रोवर्सी और अफवाएं भी पीछा नही छो़डती हैं। हाल ही में उनके साथ जुड़ी हुई यह अफवाह सामने आई है कि दलजीत दोसांझ ने इतनी सफलता हासिल की है इसके पीछे इलूमिनती से डिल करना है इलूमिनती से सौदे का मतलब एक व्यक्ति सफलता पाने के लिए अपनी आत्मा शैतान को भेज देता है और बदले में शैतान उसकी दिल की इच्छा पूरी करता है। दिलजीत दोसांझ ने अपने ऊपर लगे आरोप और अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है।
दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर एक ताजा वीडियो शेयर किया है जो की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । इस वीडियो में दलजीत ने इलूमिनती यानी सेक्रेट सोसायटी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बता रहे हैं।
दिलजीत दोसांझ ने सिडनी में अपने कंसर्ट से सभी अफवाहों को खारिज करते हुए सफाई दी की त्रिकोण हाथ का चिन्ह फिर से दिखाते हुए उन्होंने खुलासा किया “यह क्रॉउन चक्र है,… इलूमिनती नहीं”… “2020 के बाद में इन सब से ऊपर हूं “क्रॉउन चक्र में शांति मिली” इंटरनेट को सिर्फ मसाला चाहिए” यह सिर्फ अफवाहें हैं।”
आपको बता दे कि यह पहली बार ऐसा नहीं है जब इलूमिनती का संबंध जुड़ने से अफवाह ना उड़ी हो । इससे पहले इसमें मशहूर रैपर हनी सिंह का नाम सामने आ चुका है । इसके साथ ही आधे से ज्यादा पालीवुड और बॉलीवुड इंडस्ट्री इलूमिनती से जुड़ी हुई है ऐसी है अफवाएं पहले भी कई बार उड़ चुकी है।