कांग्रेस के पूर्व मंत्री साधू सिंह धर्मसोत के घर और कई जगह पर छापेमारी की गई। जालंधर की ED टीम ने कथित जंगलात मामले में उनके घर पर छापेमारी की गई है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री साधू सिंह धर्मसोत पंजाब के जेल मंत्री रह चुके।
कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के दौरान वन मंत्री रहे साधू सिंह धर्मसोत के अमलोह स्थित घर पर ED ने छापेमारी की है। इसके साथ ही धर्मसोत के करीबियों के घर पर भी छापेमारी की है। पूर्व पंजाब सरकार के दौरान जेल मंत्री भी रह चुके साधू सिंह धर्मसोत पर जंगलात मामले में घोटाले के चलते उनकी रिहाईश पर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की । पूर्व मंत्री सगत सिंह गिलजियां के घर पर भी छापेमारी की है।
कुल मिलाकर एक दर्जन से भी ज्यादा ठिकानों पर ED की तरफ से छापेमारी की गई है। बता दे विलीजेंस विभाग ने साधू सिंह धर्मसोत पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था पर वह अभी जमानत पर बाहर थे।