पंजाब में बढ़ती ठंड को लेकर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक नया फैसला लिया है । इस फैसले के बारे में जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी। आपको बता दे कि बढ़ते कोहरे के चलते अब स्कूल का समय सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे कर दिया गया है।
उन्होंने लिखा है माननीय मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान के निर्देशों के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी कोहरे और मौसम में बदलाव के कारण छात्रों और शिक्षकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए पंजाब सरकार के राज्य के सभी सरकारी , सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों को सुबह 9:30 बजे खोला जाएगा और दोपहर को 3:30 बजे छुट्टी की जाएगी।