पंजाब में 2022 विधानसभा चुनाव को कुछ समय रह गया जिसमे आज चंडीगढ़ में पार्टी के सयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ रसमी तौर पर भग्वांत मान को सीएम चेहरे उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।चंडीगढ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ,भगवंत मान, राघव चड्ढा और हरपाल चीमा मौजूद थे।
पार्टी ने उनके कॉमेडी से सियासत तक सफर को भी दिखाया गया
भगवंत मान 2014 आप मे शामिल हुए
2014 संगरुर से लोकसभा चुनाव जीता था
2017 तारा में सुखबीर बादल के खिलाफ जलालाबाद से चुनाव लड़ा था
2017 “आप” के प्रधान बने
मान ने बोले एहम बातें:
“लंडन , पेरिस के सपने बहुत देख लिए,हमें पंजाब वापिस दो”
“पंजाब के नौजवान को रोजगार देंगे”
“पंजाब के बच्चों के हाथों से नशा छुड़वा कर टिफन देने का सपना”
“हौंसला नही हारेंगे, जीतकर दिखाएंगे”
भगवंत मान को मुख्यमंत्री उम्मीदवार एलान करने पर अरविंद केजरीवाल ने गले से लगाया उसी दौरान मान भावुक हो गए। जिस के बाद मान की माता व बहन ने स्टेज पर पर जाकर आम आदमी पार्टी का शुक्रिया और मान को शुभकामनाएं दी।