बरनाला में हवलदार दर्शन सिंह के कत्ल मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस की तरफ से 24 घंटे में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पंजाब पुलिस की तरफ से चार आरोपियों को पकड़ लिया गया है और इस दौरान पुलिस का उनके साथ एनकाउंटर भी हुआ। पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग भी की गई। जिसमें एक आरोपी को गोली लगी। आपको बता दे की बरनाला पुलिस के हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह का कत्ल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चौथे आरोपी को गोली लगने से उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस एनकाउंटर पर बरनाला के SSP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की । जिसमें उन्होंने बताया कि दशहरे के चलते सभी जगह पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान दोषियों को पकड़ने में मदद मिली । पंजाब पुलिस की तरफ से जब आरोपियों घेराव किया गया तभी दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई । जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी । जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वही इस मामले में मुख्य मास्टरमाइंड आरोपी परमजीत सिंह पम्मा लखकरीवाला को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से तीन पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
आपको बता दे की रविवार देर शाम को एक रेस्टोरेंट में कबड्डी खिलाड़ी और कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई और बात बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गई।
इसके बाद मौके पर पंजाब पुलिस के कर्मचारी पहुंचे जिन्होंने उसे बहस को रोकने और कबड्डी खिलाड़ी को पुलिस की गाड़ी में बैठने को कहा जिसमें पुलिस कर्मचारी और कबड्डी खिलाड़ी के बीच बहस शुरू हो गई । इसी बीच आरोपियों ने हवलदार दर्शन सिंह पर हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनकी मौत हो गई।
हवलदार दर्शन सिंह काफी समय से थाना सिटी प्रथम में बतौर हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बरनाला में मारे गए हेड कांस्टेबल दर्शन सिंह को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।