यूपी समेत पांच राज्यों में चुनावी माहौल मे रंग चुका है इसी में यूपी का पहला मतदान शुरू होने जा रहा है ।
चुनाव में वोटर अपना कीमती वोट डालने की प्रति उनको जागरूक करने के लिए इस मुहिम में फिल्म सितारे उतर चुके है। आपको बता दें मशहूर फिल्म स्टार जैकी श्रॉफ ने वीडियो जारी कर लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया है।
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में फिल्मी सितारे आगरा वासियों से मतदान की अपील कर रहे हैं। साथ ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं भी लोगों को वोट करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ ने वीडियो जारी कर आगरा के लोगों का अभिवादन करते हुए उन्हें वोट इस्तेमाल करने को कहा है। उनका कहना है कि वह होते कौन हैं जो किसी को वोट देने के लिए बोले पर प्लीज अपने वोट का प्रयोग जरूर करें आगरा के तमाम स्कूलों में भी तरह-तरह के पोस्टर जारी सोशल मीडिया में वोट डालने की अपील की है। जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण सिंह ने ऑडियो संदेश जारी कर लोगों से वोट डालने की अपील की है।