जालंधर: कांग्रेस पार्टी के व्हाट्सएप “पंजाब” नामक ग्रुप में किसान संगठन के नेता ने अश्लील पोस्ट डालने का शर्मनाक मामला सामने आया है। ग्रुप मे मौजूद सदस्यों द्वारा विरोध करने के बावजूद भी इस पोस्ट को कई बार ग्रुप में डाला गया। जिसके चलते ग्रुप में मौजूद महिलाओ की तरफ से भी रोष प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी पोस्ट डालना शर्मनाक हरकत है।
ग्रुप के अन्य सदस्य की तरफ से भी किसान नेता को कई बार चेतावनी दी गई कि ग्रुप में इस तरह की अपमानजनक पोस्ट ना डालें नहीं तो ठोस कार्रवाई की जाएगी।
ग्रुप के एक मेंबर ने विरोध करते हुए नेता को लिखा कि ,”थोड़ी सी शर्म करो”।
ग्रुप एडमिन मनदीप सिंह ने बताया कि ग्रुप में यह पोस्ट सीनियर कांग्रेस नेता के नंबर से डाली गई थी आपत्ति जताने के बाद किसान नेता ने खुद ग्रुप छोड़ दिया। किसान नेता पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी वरिष्ठ नेताओं से की थी ।