गुरदासपुर में “आप” की तरफ से रैली का आयोजन की गया । इस रैली का विरोध करने के लिए किसान गुरदासपुर की ओर आगे बढ़ रहे थे । तभी किसान और पंजाब पुलिस आमने-सामने हो गए।
अपनी मांगों को लेकर मुकेरियां में किसानों की तरफ से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उनकी मांग है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान गन्ने के रेट को 11 रुपए की जगह 14 रुपए किया जाए। इसी मांग को लेकर कुछ समय पहले भी जालंधर नेशनल हाईवे को बंद किया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रेट में बढ़ोतरी करने का आश्वासन दिया । बीते दिन सुबह मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ₹11 गन्ने के रेट में बढ़ोतरी की परंतु किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से ₹14 गन्ने के रेट को बढ़ाने की बात हुई थी। जब तक वह हमारी मांगों को स्वीकार नहीं कर लेते वह इसी तरह ही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे ।
आज गुरदासपुर में “आप” की रैली का आयोजन किया गया । इसमें पंजाब सरकार का विरोध करने के लिए किसानों ने गुरदासपुर की ओर आगे बड़ रहे थे कि तभी पंजाब पुलिस ने किसानों को हिरासत में ले लिया। उनके साथ धक्का मुक्की की गई । उनको गिरफ्तार क रके बसों में बिठाकर गया।