जालंधर में एक बड़ी घटना सामने आई है । दो बाइक सवार बदमाशों की तरफ से खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। ताजा मामला देओल नगर से सामने आया है। जहां पर सवारियों से भरे ऑटो को दिन दिहाड़े बीच सड़क में रोक कर। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर ऑटो में बैठी सवारियों को लूट लिया।
आपको बता दे की जालंधर में 24 घंटे में यह तीसरी बड़ी लूट है । बीते दिन एक करियाना स्टोर को दो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर लूट की । आज सुबह नकोदर माथा टेकने जा रहे तीन लुटेरों ने सोने की चेन करीब 9 हजार नगदी और मोबाइल फोन लूट लिया और अब यह तीसरी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।
बताया जा रहा है कि देयोल नगर के नजदीक सवारियो से भरे ऑटो को मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने रोका । उन्हें रिवाल्वर दिखाकर ऑटो में बैठी सवारियों से नकदी लूट ली। ऑटो चालक राहुल ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि बदमाश तीन हथियारों के साथ आज दोपहरे देयोल नगर में उसकी ऑटो में बैठी सवारियो से रिवाल्वर तान के लूट की घटना अजांम दिया।