दिनदहाड़े चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है । चोरों के बेखौफ इरादे आए दिन जालंधर की जनता को अपना निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के बीच एक बड़ी खबर लंबा पिंड चौक से सामने आई है। जहां पर चोरों ने सुविधा केंद्र को निशाना बनाया। सुविधा केंद्र से लाखों का सम्मान लेकर कर फरार हो गए। सुविधा केंद्र के कर्मचारियों का कहना है कि जब वह सुबह काम पर आए तो पूरा सामान बिखरा हुआ था।
सुविधा केंद्र के कर्मचारियों का कहना है कि 16 बैटरियां , डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ था। चोरों ने सुविधा केंद्र से कंप्यूटर, बैटरियां, प्रिंटर अन्य सामान लेकर फरार हो गए। सारा सामान बिखरा देखकर सुविधा केंद्र के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और सीसीटीवी फुटेज खगाली जा रही है।