जालंधर 29 जनवरी (सनी खुरमा) : पंजाब सरकार के वित्त मंत्री रहे मनप्रीत बादल ने खास तौर पर विधानसभा हलका जालंधर वेस्ट के विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के लिए वोट देने की अपील की। एक वीडियो क्लिप जारी कर मनप्रीत बादल ने वेस्ट हलके के वोटरों से एक बार फिर से विधायक सुशील रिंकू को वोट देकर विधायक बनाने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि उनका दिल इस बात की गवाही दे रहा है कि विधायक रिंकू को अगर आप फिर से मौका देंगे तो वह जान दे देगा, लेकिन वेस्ट हलके के लोगों की तरफ से दी गई पगड़ी को दाग नहीं लगने देगा। इसलिए रिंकू और कांग्रेस को वोट देकर सफल बनाएं।
अपने वीडियो संदेश में मनप्रीत बादल कह रहे हैं कि वेस्ट हलके के गैरतमंद वोटरों आपने पांच साल पहले आप लोगों ने सुशील कुमार रिंकू को बहुत बड़ा भरोसा दिया। आपका भरोसा इस नौजवान की अजीम जिम्मेदारी थी और मुकदस इवारत थी, जो रिंकू ने पांच साल ईमानदारी से निभाई और दिलो जान के साथ जालंधर वेस्ट की सेवा की। मैं और मेरा दिल इस बात की गवाही देता है कि सुशील कुमार रिंकू केवल कांग्रेस पार्टी की टिकट से चुनाव जीतने नहीं आया। बल्कि रिंकू वेस्ट वोटरों के के दिल भी जीतने आया है। मेरा दिल इस बात की गवाही देने को भी तैयार है कि अगर इस बार भी अगर अपने विधायक की पगड़ी आपने सुशील कुमार रिंकू के सिर पर रख दी। आपकी दी हुई पगड़ी को वह कभी दाग नहीं लगने देगा। जब तक उसकी जान में जान है और सांस में सांस है तो वह आपका सिर झुकने नहीं देगा। इसलिए कांग्रेस पार्टी का साथ दें और पंजे पर मोहर लगाकर रिंकू को विजयी बनाएं। ताकि पंजाब में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाई जा सके। पंजाब में चल रहे विकास कामों को पहल के आधार पर कंप्लीट करवाया जा सके।
मनप्रीत सिंह बादल के इस तरह रिंकू की तारीफ करना और उनके लिए वोट मांगने वेस्ट हलके के वोटरों के दिल को छू गया है। जालंधर के लोग पहले ही विधायक सुशील कुमार रिंकू की ईमानदारी और अच्छी छवि के कायल हैं। उनके काम से प्रभावित होकर लोग दूसरी पार्टियों को अलविदा कहकर कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं। ऐसे में पंजाब के इतने बड़े नेता का रिंकू के लिए वोट मांगने वेस्ट हलके के लोगों और रिंकू दोनों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा।