देर रात सुलतानपुर लोधी के गुरुद्वारा साहिब के निहंगो और पुलिस के बीच कहां सुनी हुई । पंजाब में कपूरथला के सुलतानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब पर कब्जे को लेकर पुलिस और निहंगो के बीच फायरिंग हुई।
इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को गोली लगने से मौत हो गई जबकि DSP डीएसपी समेत 10 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। यह मामला सुबह 4:00 बजे का है । पुलिस और निहंगो के बीच फायरिंग हुई । यह फायरिंग सुबह 6:00 बजे तक जारी रही।
निहंग जत्थेबंदी और पुलिस प्रशासन के बीच बातचीत की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की यह कोशिश है कि जिन निहंगों ने गोलियां चलाई है वह जल्द सरेंडर करें।
आपको बता दे की गुरुद्वारा साहिब पर कब्जे को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा था । बीती रात पुलिस ने कब्जा करने वाले 10 निहंगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना थी कि इस केस की FIR में शामिल निहंग गुरुद्वारा साहिब में छिपे हुए हैं ।उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस गुरुद्वारे में पहुंची । जिसके बाद माहौल बिगड़ता दिखाई दिया जिसको नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
गुरु नानक देव जी प्रकाश पर्व को लेकर संगत भी दर्शन करने के लिए सुलतानपुर लोधी पहुंच रही है। वहां पर माहौल तनावपूर्ण है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन की तरफ से कोशिश की जा रही है कि वह इस मामले को जल्द सुलझा कर शांत करें।