कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उनकी निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में बनी रही। नवजोत सिंह सिद्धू का जेल में सजा काट के वापस आना हो, उनकी पत्नी कैंसर से जूझकर इलाज के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होना हो। उनकी निजी जिंदगी में काफी मुश्किलें आई पर अब उनके घर में खुशियों का माहौल है। घर में शादी की शहनाइयां गूंज रही है और नवजोत सिंह सिद्धू डांस करते हुए नजर आ रहे हैं ।
उनके चेहरे पर बेटे की शादी की खुशी साफ तौर पर जाहिर हो रही है। उनके बेटे करण सिद्धू की शादी इनायत रंधावा से होने जा रही है। कुछ समय पहले ऋषिकेश में सगाई की तस्वीर सामने आई थी और अब धीरे-धीरे शादी की तस्वीर सामने आ रही है।
नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण शादी के बंधन में बंध जा रहे हैं । पहले उनके बेटे की ऋषिकेश में सगाई की खबर सामने आई थी और अब शादी की पहली तस्वीर सामने आई है। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू अपने बेटे के साथ और बेटी राबिया के साथ नजर आ रहे हैं।
#NavjotSinghSidhu son dances on the beats of #Animal song. @sherryontopp https://t.co/IKkhWmvt6M pic.twitter.com/It5jBXJQRO
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) December 7, 2023