जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। आए दिन जीएसटी विभाग के कर्मचारी दुकान पर रेड मारते हुए नजर आते हैं। हाल ही में ताजा मामला माई हीरा गेट से सामने आया है। जहां पर जीएसटी ने छापेमारी की है। दरअसल माई हिरा गेट में स्थित चार दुकानों पर जीएसटी लागू है । विभाग की तरफ से दुकान पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार जीएसटी विभाग की टीम दोपहरे 2:30 बजे पहुंची। इस दौरान खन्ना बुक शॉप, विशाल कापी हाउस, सिटी बुक, रामा बुक शाप आदि दुकानों पर छापेमारी की। इसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया।