टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी शिखर धवन अपने बेटे जोरावर से मिलने को तरस रहे हैं। उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है । इसके बारे में उन्होंने जानकारी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी। शिखर धवन ने अपने बेटे जोरावर के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए लिखा कि “तुम्हें देखे हुए मुझे लगभग 1 साल हो चुका है। लगभग 3 महीने से मैं हर जगह से ब्लॉक हो चुका हूं और इसी वजह से तुमको जन्मदिन विश करने के लिए पुरानी तस्वीर शेयर कर रहा हूं। मेरे बच्चे जन्मदिन मुबारक हो । भले तुमसे डायरेक्ट कनेक्शन नहीं हो रहा हो लेकिन मानसिक तौर से मैं तुम्हारे साथ जुड़ा हुआ हूं। मुझे तुम पर गर्व है और उम्मीद है कि तुम अच्छा कर रहे होंगे अच्छे से बड़े हो पा रहे होंगे । पापा हमेशा तुमको मिस और बहुत प्यार करते हैं। पापा हमेशा ही पॉजिटिव रहते हैं। उनको आपकी स्माइल का इंतजार है। जब भगवान की कृपा से हमारी दोबारा मुलाकात होगी।
तुमको ना देखने के बावजूद भी मैं हर दिन तुम्हारे लिए मैसेज लिखता हूं। यह जानने के लिए कि तुम पूरी तरह ठीक हो इसके साथ ही मैं तुमको यह भी बताता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं। मेरी जिंदगी में नया क्या चल रहा है। तुमको बहुत सारा प्यार जोरा।
बता दे की शिखर धवन का अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो चुका है । तलाक के इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।