जालंधर, 07 जनवरी (मुनीष) : इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। स्कूल के निर्मय जैन (केपीटी ब्रांच) ने जिला स्तरीय शतरंज मुकाबलों में अंडर-9 श्रेणी में खेलकर द्वितीय स्थान व दिव्यान (जीएमटी ब्रांच) ने छठा स्थान हासिल किया। श्रेयाश जैन (सीजेआर ब्रांच) ने अंडर-13 श्रेणी में द्वितीय स्थान व लोहारां के रूशांग वर्मा ने चौथा स्थान हासिल किया। अंडर-19 श्रेणी में अनीश सिहका (जीएमटी ब्रांच) ने छठा स्थान हासिल किया।
यह शतरंज मुकाबला जालंधर चैस एसोसिएशन द्वारा सतयुग दर्शन एकेडमी में 1 व 2 जनवरी, 2022 को करवाया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मैनेजमैंट प्रबंधन ने विजेता विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा संजीव भारद्वाज (एच.ओ.डी. स्पोर्ट्स) व कोच चंद्रेश को शुभकामनाएं दीं।