शहर में माई हिरा गेट मे सुबह विवाद देखने को मिला। रामा बुक डिपो दुकान मे आग लगने की जानकारी दी गई । वही सुबह दमकल विभाग ने आग बुझा दिया गया। आग को बुझाने के बाद सफाई के दौरान दोनो दुकानदारो मे लड़ाई झगड़ा हो गया । जिस पर दोनो दुकान दारो एक दूसरे आरोप और गालियां निकालते हुए नज़र आए।
बता दे की मंगलवार सुबह रामा बुक डिपो और खन्ना बुक डिपो की दुकान के बीच दीवार में आग लग गई थी। आग बुझाने के बाद मलबे की सफाई के दौरान दोनों दुकानदारों में बहस बाजी शुरू हो गई। खन्ना बुक डिपो के मलिक एडवोकेट भारत भूषण खन्ना ने बताया कि 2008 से उनकी रामा बुक बुक डिपो से पुरानी रंजिश चल रही है। वहीं उन्हें शक है कि उनकी दुकान को भी आग रामा बुक डिपो ने ही लगवाई है। इससे पहले भी दोनों दुकानों में कई बार झगड़ा हो चुका है । रामा बुक डिपो के मालिक संचित कुमार ने आरोप लगाया है कि सफाई के दौरान उनके बेटे ने उन्हें गाली गलौज करनी शुरू कर दी।