जालंधर में चोरी और लूट की वारदातें बड़ती जा रही हैं। आए दिन दिहाड़े चोरी और लूटपाट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। ताजा मामला जालंधर के गदईपुर से सामने आया है । जहां पर 50 लाख से भी ज्यादा नुकसान हुआ है।
बता दे की जालंधर के गदईपुर में अमित ज्वेलर्स और श्रीनाथ ज्वेलर्स शोरूम में चोरों ने घुसकर लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए। मिली जानकारी के अनुसार 50 लाख से भी ज्यादा पीड़ित का नुकसान हुआ है। वारदात के बाद आरोपी दुकान के अंदर पड़ी अलमारी और अन्य सामान नहर में फेंक कर फरार हो गए। चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें आधा दर्जन चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनकी तरफ से बड़े ही आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा एक एक करके सारा सामान चोर चोरी करके अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 8 फोकल प्वाइंट की पुलिस जांच के लिए पहुंच चुकी है।