जालंधर शहर में चोरी लूट की वारदातें बड़ती जा रही है । बड़ी खबर बस्ती दानिशमंदा से सामने आई है। जहां सरेआम चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों ने बस्ती दानिशमंदा में स्थित मोहल्ला क्लीनिक का निशाना बनाया। चोर मोहल्ला क्लीनिक का शीशा तोड़ कर अंदर घुसे और दवाइयां, सीरिंज और टूटीयां आदि अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी देते हुए मेडिकल अफसर कामराज ने बताया कि पिछले 1 महीने से चोरी की घटनाएं हो रही थी। लेकिन इस बार क्लीनिक का शीशा तोड़कर अंदर घुस गए और सीरिंज के 50 डिब्बे , कपड़े , टॉयलेट की सीट के साथ दवाइयां लेकर फरार हो गए।
चोरी के तौर तरीके और वहां से मिले सबूत के आधार से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना नशेड़ियों की तरफ से की गई है।