जालंधर, 28 सितम्बर : The Jalandhar Times जालंधर पुलिस ने एक ही दिन में सब-इंस्पेक्टर महिला व अन्य एक महिला के साथ हुई स्नेचिंग का मामला ट्रेस कर लिया है। 2 सोने की चेन और कान की बाली समेत 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि कुछ दिन पहले दिप नगर व कोट सादिक में अलग-अलग टाइम पर एक ही दिन 2 महिला के साथ दोनों आरोपियों ने सोने की चेन स्नेचिंग की थी।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी आदित्य ने बताया कि यह आरोपियों ने एक महिला सब-इंस्पेक्टर की सोने की चेन भी झपटी थी ओर एक अन्य महिला के साथ चेन स्नेचिंग की थी। आरोपी की पहचान रोहित पुत्र नागेश्वर निवासी आईएचडी-3बी, जेसीटी थापर कॉलोनी, फगवाड़ा, जिला कपूरथला, और मुहम्मद आफताब पुत्र मुहम्मद आलम, निवासी नियर व्हाइट डायमंड पैलेस, मीठापुर, जालंधर, जो अब गुरु हरकृष्ण नगर, गली नंबर 4, फगवाड़ा, जिला कपूरथला में रहता है।
डीसीपी आदित्य ने बताया कि दीपनगर में महिला से चेन लूटने की सूचना मिलते ही परागपुर चौकी की पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ह्यूमन व टेक्निकल सेल की मदद से दोनों आरोपियों को ट्रेस कर फगवाड़ा से शनिवार सुबह तड़के गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पूछताछ के बाद सामने आया कि उक्त आरोपी नवांशहर के राजन कुमार ज्वेलर्स को सोने की चेन और लूटी हुई बलिया बेचीं है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त ज्वेलर राजन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ज्वेलर्स से लूटी हुई दो सोने की चेन और कान की बालियां की जोड़ी बरामद कर ली है। इसके बाद थाना पांच की पुलिस सब इंस्पेक्टर महिला से चेन लूटने के मामले में गिरफ्तार करेगी।