जालंधर, 29 सितम्बर : The Jalandhar Times जालंधर कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने अपने मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद अपने क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों को बुजुर्ग पेंशन की आवेदन फॉर्म वितरित किए। महिंदर भगत ने बताया कि इन लाभार्थियों की बुजुर्ग पेंशन अगले 11 महीनों के भीतर शुरू हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह तो बस एक शुरुआत है, आने वाले दिनों में पंजाब सरकार की और भी सुविधाएं उनके क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाई जाएंगी।
अपने संबोधन में, उन्होंने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वह उनके कल्याण के लिए निरंतर काम करते रहेंगे।