हाल ही में पंजाब सरकार की ओर से सरकारी स्कूल की 8 छात्राएं के लिए ऐलान किया था। जिसमें उन्हें जापान भेजना का ऐलान किया था। इस सूची में जालंधर के अशोक विहार की रहने वाली ख्वाहिश का नाम भी शामिल है। वह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल रंधावा मसंदा में 11वीं की कक्षा पढ़ाई कर रही है। दसवीं कक्षा की पढ़ाई भी इसी सरकारी स्कूल में की थी ख्वाहिश का कहना है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी छोटी सी उम्र में विदेश जा पाएगी । पंजाब सरकार ने उसके जापान जाने का प्रबंध किया है। वह वहां जाकर विज्ञान की शिक्षा प्राप्त करेगी और जो टेक्नोलॉजी भारत में नहीं है । वह टेक्नोलॉजी के बारे में जान पाएगी।
पंजाब के सरकारी स्कूल में साइंस ग्रुप की पढ़ाई कर रही 11वीं कक्षा की आठ छात्रों का चयन जापान दौरे के लिए हुआ है। वह जापान एशिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 10 से 16 दिसंबर तक जापान में रहेगी । यह जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह भैंस ने दी थी की इन छात्रों को वहां पर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए चुना गया है और साथ में उम्मीद जाताई है कि अन्य छात्राओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी । इस टूर का सारा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। 8 दिसंबर को यह छात्राएं दिल्ली जाएंगे वहां पर एनसीआरटी केंपस का ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा। इसी आठ सूची में जालंधर की ख्वाहिश का नाम भी शामिल है। वह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल रंधावा मसंदा में 11वीं की कक्षा पढ़ाई कर रही है।