चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं हर एक पार्टी के नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी ठोकनी शुरू कर दी है। जालंधर में आज इस रेस में एक नाम जिम्मी कालिया का भी सामने आ रहा है जिन्होंने सेंट्रल हलके से टिकट की मांग की है। आज चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने लिखती रूप में टिकट की दावेदारी दर्ज करवाई है। काफी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ जिम्मी कालिया ने चंडीगढ़ कार्यालय में पहुँच अपनी दावेदारी दर्ज करवाई। इन समर्थकों ने उन्हें पूर्ण रूप से समर्थन देने की बात भी कही।
आपको बता दें सेंट्रल हलके के मौजूदा विधायक राजिंदर बेरी खुद भी कांग्रेस पार्टी से सम्बन्ध रखते हैं। जिम्मी गालियां सेंट्रल हलके में अच्छी छवि के लिए जाने जाते हैं और इलाके के लोगों से वह काफी लंबे समय से संपर्क में है। अब देखना यह है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में टिकटों का आवंटन किस तरीके से करती है क्योंकि अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता टिकट के लिए लगातार अपने ही मौजूदा विधायकों के खिलाफ खड़े होते नज़र आ रहे हैं।