जालंधर: पीएपी चौंक पर खालिस्तान नारे लिखा मिले । पुलिस ने ।पुलिस ने तुरत एक्शन लेते हुए सबसे पहले इन नारों को पेंट कर के मिटाया और कानून और व्यवस्था के डीजीपी जगमोहन सिंह का कहना है कि उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इसे पहले भी बस स्टैंड पर भी सीएम भगवंत के पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने वाली वाल्वो बस का उद्घाटन के दिन भी जालंधर बस स्टैंड पर खालिस्तान लिबरेशन के नारे लिखे मिले थे।