हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादर्शी तिथि को तुलसी विवाह का उत्सव मनाया जाता ।है इस बार तुलसी विवाह 24 नवंबर यानि कि आज मनाया जा रहा है। तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी और भगवान विष्णु का विवाह करवाया जाता है। माना जाता है जो व्यक्ति तुलसी विवाह का अनुष्ठान करता है । उसे उतना ही पुण्य प्राप्त होता है जितना कन्यादान से मिलता है।
आए बात करते हैं शुभ मुहूर्त की
तुलसी विवाह के दिन द्वादर्शी तिथि 23 नवंबर को रात 9:01 पर शुरू होगा और समापन 24 नवंबर को शाम 7:06 पर होगा । उदय तिथि के अनुसार तुलसी विवाह 24 नवंबर यानि आज होगा।
आज तुलसी विवाह का एक मुहूर्त सुबह 11:28 से लेकर दोपहर 12 तक रहेगा दूसरा मुहूर्त दोपहर 1:37 से लेकर दोपहर 2:20 तक रहेगा।
कैसे करें विवाह
एक चौकी पर तुलसी का पौधा और दूसरी चौकी पर शालिग्राम को स्थापित करें। इनके बगल में एक जल भरा कलश रखें और उसके ऊपर आम के पांच पत्ते रखें। तुलसी के गमले में गेरू लगे और घी का दीपक जलाएं। तुलसी और विष्णु जी पर गंगाजल का छिड़काव करें और रोली चंदन का टीका लगाए। तुलसी के गमले में गाने से मंडप बनाएं अब तुलसी को सुहाग का प्रतीक लाल चुनरी उड़ा दे। गमले को साड़ी लपेटकर चूड़ी चढ़ाई और उनका दुल्हन की तरह श्रृंगार करें। इसके बाद शालिग्राम की चौकी समेत हाथ में लेकर तुलसी की सात बार परिक्रमा करें। इसके बाद आरती करें तुलसी विवाह संपन्न होने के बाद सभी लोगो को प्रसाद बांटे।