सारी घटना से सारी घटना सीसीटीवी में कैद, जांच में जुटी पुलिस।
जालंधर में पिछले कुछ दिनों से हो रही लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। शनिवार रात भी वाल्मीकि गेट के नजदीक सिगरेट का कारोबार करने वाले दुकानदार से लुटेरों ने करीब 6 लाख रूपए की नगदी लूट ली। इतना ही नहीं लुटेरों ने पहले दुकानदार पर तेजधार हथियारों से वार करके उसे लहूलुहान किया, उसके बाद कैश लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद घायल दुकानदार को जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी देते हुए वरुण कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी बस्ती गुजा ने बताया कि वह वाल्मीकि गेट के नजदीक सिगरेट बीड़ी बेचने का कारोबार करता है। शनिवार रात करीब 9:45 बजे जैसे ही उसने दुकान का शटर बंद किया तो बाइक सवार करीब आधा दर्जन लुटेरों ने उस पर बेसबेट व तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद लुटेरे उसके हाथ में पकड़ा बैग लूट कर मौके से भाग गए वरुण के मुताबिक बैग में करीब 6 लाख रूपए की नकदी थी।
उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना दो की पुलिस मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर अगले जांच में जुट गई।