आम आदमी पार्टी के मंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है।26 फरवरी को ईडी ने उनके खिलाफ शराब घोटाले के चलते 336 करोड़ का घोटाला पाया गया था । जिसमें ED ने उन पर केस दर्ज करते हुए जेल में बंद किया गया है और पूछताछ की जा रही है।
इस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ मिले सबूत और दिया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने के चलते । उन्हें कुछ दिन और न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा। हाल ही में इस मामले में संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।