जालंधर वैस्ट के वार्ड नंबर 39 में पिशोरी मोहल्ला और सिधारथ नगर में दविंदर भारद्वाज की अध्यक्षता में और दवारका नाथ,मोनू भगत,तिलक राज,विजय के प्रयासों से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जालंधर वैस्ट से प्रत्याशी मोहिंदर भगत विशेष रूप से पहुंचे। इलाकावासिओं ने मोहिंदर भगत का स्वागत किया और कहा कि इलाका वासी इस बार साफ़ छवि वाले ईमानदार नेता को जालंधर वैस्ट की कमान सोपेगें। मोहिंदर भगत ने कहा कि इलाका वासिओं के मिल रहे प्यार का आभारी हूँ। इस बार जनता ने पंजाब में भाजपा की सरकार बनाने का निष्चय कर लिया है। भगत ने कहा कि पंजाब कुशासन,माफिआ ,भ्रष्टाचार और ड्रगस से त्रस्त है,हमारे 11 संकल्पों का उद्देश्य इन बुराइओं को ख़त्म करना है। शांति भाईचारा,माफिआ मुक्त पंजाब,नशा मुक्त पंजाब,हर हाथ रोजगार,खुश हाल किसान,न्यारी शिक्षा,उद्योगिक इंकलाब,विकसित पंजाब,सशक्त नारी,सबका साथ सबका विकास और स्वस्थ पंजाब हमारे 11 संकल्प है।
पार्टी ने ‘नवां पंजाब- भाजपा दे नाल’ का नारा दिया है और इस बार पंजाब में कमल खिला भाजपा इतिहास रचेगी। मंडल अध्यक्ष दविंदर भारद्वाज ने कहा कि मोहिंदर भगत एक ईमानदार नेता है जो पिछले 5 साल से लोगों के दुःख सुख में हाजर रहते है। इलाका वासिओं में मोहिंदर भगत के प्रति भारी उत्साह है और उन्होंने मोहिंदर भगत को जालंधर वैस्ट से विधायक बनाने का मन बना लिया है। इस अवसर पर गौरव जोशी,अजय नारंग,विशाल शर्मा,तिलक राज,विजय,विकास शर्मा,दविंदर भगत,राज कुमार भगत,ओम प्रकाश भगत,मास्टर सतपाल,विशाल उपस्थित थे।