राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है। दिल्ली सरकार का अनुमान है की दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और भी जहरीली हो जाएगी।इस बीच केजरीवाल सरकार ने सोमवार को एक बार फिर से गाड़ियों के लिए ऑड- इवन सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है। यह ऑड – इवन फॉर्मूला दिवाली के अगले दिन 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगा।केजरीवाल सरकार ने कहा है कि दिल्ली में BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा और किसी तरह का भी निर्माण कार्य नहीं होगा।
इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने 10 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर बताया गया है जिसमे AQI 616 पहुंच चुका है।
क्या है odd – even
ऑड – इवन के दौरान ऑड वाले दिन 1,3,5,7 त और 9 नंबर वाली गाड़ियां, जिन गाड़ियों के नंबर के लास्ट में यह नंबर होते हैं उसे दिन यही गाड़ियां सड़क पर चलेगी ।इवन वाले दिन जिन गाड़ियों के नंबर के लास्ट में 0,2,4 6 और 8 नंबर है वही गाड़ियां चलेंगी।