इस्लामाबाद- पाकिस्तान के ‘पसूरी’ गाने ने चारों ओर धूम मचा दी हैं। इस गाने को भारत के लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं।इस गाने को अभी तक 11करोड़ व्यूज और 25 लाख लाइक मिल चुके है।इस गाने को कोक स्टूडियो के सीजन 14 में पसूरी गीत को गायक अली सेठी और गायिका शे गिल के द्वारा गाया गया है।
इस गाने के बोल इंस्टाग्राम पर भी ट्रेंड कर रहे है । भारतीय लोगो के द्वारा इस गाने पर रील्स बना कर शेयर किया जा रहा है।
क्या है पसूरी का मतलब
पसूरी एक पंजाबी भाषा का शब्द है। इसका मतलब कठिनाई और संघर्ष है। गीत में प्यार में दो प्रेमी के मिलने में आई मुश्किलों की बारे में बातया गया है । इस गाने कुछ शब्द पंजाबी भाषा से जुड़े होने कारण भी इसे पंजाब और दिल्ली के लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
हाल ही मे लोकप्रिय भारतीय गीतों के कवर बनाने के लिए जाने जाने वाले डच गायक ने सोशल मीडिया पर पसूरी का कवर साझा किया , जिसे लोगों ने पसंद किया।