जालंधर सोधल सईपूर रोड पर पढ़ते सुभाष नगर में आज उसे समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब एक ट्रांसफार्मर छोटा हाथी की टक्कर से नीचे सड़क पर गिर गया व पूरे क्षेत्र की बिजली जहां गुल हो गई वही बड़ा हादसा होने से टल गया I इस सारी घटना के लिए इलाका निवासियों ने निगम प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है जिन्होंने निगम प्रशासन प्रति रोष जारी करते हुए नारेबाजी की
रोष जाहिर करते हुए इलाका निवासी सुमित,तरुण छाबड़ा व अन्य ने बताया व्यक्ति लगभग 3 साल से एक टूटी सड़कों का संताप खेल रहे हैं l जिस संदर्भ में वह कई बार निगम प्रशासन को बता चुके हैं लेकिन हर बार भरोसे के अलावा कुछ नहीं मिला l आज दिन कोई ना कोई दुर्घटना इलाके में होती रहती हैं जिसके चलते बच्चों को भी गलियों में खेलने से भेजने से अब डरने लगता है उन्होंने कहा कि आज भी छोटा हाथी की टक्कर से खस्ता हालत सड़क के चलते वाहन ट्रांसफार्मर से टकरा गया l उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन कर कम से कम इस तरफ ध्यान देखो उनके समस्या से निजात लें जिससे आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा ना हो।