जालंधर के फिल्लौर में पति-पत्नी और उनके बच्चे को पूरी रात भर घर के बाहर सुलाया गया था। जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई थी। अब वही फिल्लौर कोर्ट के आर्डर पर बच्चेका शव कब्र से निकाल कर उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। बता दे की 24 दिसंबर को जीतू नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी संगीता और चार दिन के बच्चे को घर से निकाल दिया था। जिसके पीछे का कारण साली से शादी की जिद्द में पति ने पत्नी और चार दिन के बच्चे को देर रात घर से निकाल दिया। महिला और बच्चा पूरी रात कड़ाके की ठंड से बाहर गली में सोए रहे। इसके बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया । महिला का भाई उसे बाइक रहडे़ पर अस्पताल लेकर पहुंचा था।
परिवार वालों का कहना था कि बच्चे की मौत ठंड लगने के कारण हुई है। परंतु जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा। तो कहानी कुछ और ही बयान हुई । जिसके चलते पुलिस बच्चे का पोस्टमार्टम करवाने के लिए बच्चे का शव कब्र से निकाल जाएगा। संगीता के बयानों के आधार पर फिल्लौर कोर्ट ने यह आदेश दिए।