जालंधर PPR मार्केट में नए साल के जशन को लेकर तैयारियां चल रही है। वहीं पुलिस ने भी खास प्रबंध किए हैं। जालंधर PPR मार्केट में रविवार देर शाम को दो पहिया वाहन को आने की अनुमति नहीं दी गई है।
किसी भी गाड़ी या फिर टू व्हीलर को मार्केट में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। लोग पैदल ही पी पी आर मार्केट में दाखिल हो सकेंगे। नए साल के जश्न को लेकर पर मार्केट में पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। चप्पे चप्पे पर नाकाबंदी होगी। जो भी कानून तोड़ता हुआ नजर आएगा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ए.डी.सी.पी कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि मॉडल टाउन में न्यू ईयर के शुभारंभ के दौरान रूट को डायवर्शन वैसे ही रहेंगे। लेकिन मॉडल टाउन शिवानी पार्क के आसपास लगे बेरी गेट्स जरूर हटाए जाएंगे ताकि लोगों के वहान न फंसे। जिससे ट्रैफिक में कोई भी बाधा ना आए। उन्होंने कहा कि किसी ने भी लो एंड ऑर्डर को ब्रेक करने की कोशिश की तो उन पर एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। इस साल पुलिस का फोकस लोगों को नए साल के जश्न को बढ़िया माहौल देने की होगी ।