पंजाब: बीते दिनों संगरूर में चुनाव प्रचार थम गया। जिसमे 5 पार्टियों के सभी मंत्रियों ने एड़ी चोटी का जोड़ लगा।
संगरूर के उपचुनाव की सीट पार्टियों के तकदीर का फैसला कल किया जाएगा। कल सुबह 8 बजे वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिस के लिए इलेक्शन कमीशन की टीम संगरूर पहुंच चुकी है।
5 पार्टीयों के 16 उम्मीदवारों में होगा सियासी दंगल।सीएम बनने से पहले मान लगातार 2 बार संगरूर के सांसद रहे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने दल के उम्मीदवार के समर्थन में संगरूर में रोड शो कर चुके है।
संगरूर में 23 जून को प्रातः काल 8 00 बजे से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग होगी, जबकि वोटों की गिनती 26 जून, 2022 को होगी।
चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक पंजाब सरकार ने 23 जून को उप चुनाव के मद्देनजर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में छुट्टी का ऐलान किया है, जिससे मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने की सुविधा दी जा सके।
कुल वोटर :1529240
पुरुष वोटर : 830056
महिला वोटर: 739140