अभिनत्री प्रियंका चोपड़ा व हॉलिवुड सिंगर निक जोनास माता पिता बन गए है। बॉलीवुड-हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सेरोगेसी के जरिए मां बन गई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी । प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि हम सरोगेसी के जरिए अपने जीवन में एक बच्चे का स्वागत कर रहे हैं… हम अपने परिवार के लिए अपने सम्मानपूर्वक आग्रह करते हैं कि इस खास समय में हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें ।
सरोगेसी के जरिए निक और प्रियंका के घर में बेटी का जन्म हुआ है ।इससे पहले प्रीति जिंटा भी सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बन चुकी है।
निक और प्रियंका की शादी 2 दिसंबर 2018 में क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी। कुछ दिन पहले प्रियंका के द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट में प्रियंका चोपड़ा जोनास में से सरनेम जोनस को हटा दिया गया था। जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि दोनों के रिलेशनशिप में कुछ ठीक नहीं चल रहा है पर देर रात पोस्ट करने प्रियंका ने अपनी खुशी जाहिर की वह और निक पैरेंट्स बन गए है।