अमृतसर: मोगा रोड पर स्थित गांव अमरगढ़ बांडियां में आज सुबह पनबस और स्विफ्ट कार की भयंकर टक्कर हो गई। इस हादसे में एक लड़की के समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। फेडरेशन नेता गुरमुख सिंह संधू तहसील जीरा ने बताया कि मृतक लुधियाना से पट्टी की ओर जा रहे थे।
जिन लोगो ने ये हादसा देखा वो बोल रहे है कि धुंध बहुत ज़्यादा थी। बस और कार दोनों तेज़ रफ़्तार में थे।पुलिस मोके पर आ गई। अब शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
आपको बता दें कि जब वह बीकेएस कॉलेज मुहार के पास स्थित लाहौरिया ढाबा के पास पहुंचे तो उनकी स्विफ्ट कार पनबस के साथ टकरा गई। इस हादसे में 4 नौजवानों और एक लड़की की मौत हो गई। मृतक अमृतसर जिले के पट्टी इलाके के रहने वाले थे। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों के शवों के पास ठहरना मुश्किल हो गया।