पंजाब में सुबह-सुबह कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। परंतु आज सुबह से ही शहर भर में कोहरा छाया हुआ है। पंजाब के कई शहर शिमला से भी ज्यादा ठंडा पाए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड का कहर और भी बढ़ेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को पंजाब के माझा, दोआबा और पूर्वी मालवा क्षेत्र में बारिश होने की भविष्यवाणी की है । इसके साथ ही शुक्रवार से आने वाले दिनों में कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
लुधियाना का तापमान: 2.8 डिग्री
पटियाला का तापमान: 4.8 डिग्री
बठिंडा का तापमान: 4.6 डिग्री
फरीदकोट का तापमान; 4.2 डिग्री
जालंधर का तापमान : 3.7 डिग्री
गुरदासपुर का तापमान: 6.0 डिग्री