पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल ने एक निजी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान उनके घर पर हुए हमले का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि यह हमला देर रात 12 से 1:00 के करीब किया गया था । उनके घर पर, घर के बाहर खड़ी कार पर चार फायरिंग और गैराज पर भी फायरिंग की हुई । उन्होंने कहा कि उनका किसी भी गैंगस्टर के साथ कोई भी संबंध नहीं है।
आपको बता दे की फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुई थी जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बने पेज पर गैंगस्टर ने इस हमले जिम्मेदारी ली थी और सलमान खान से भाईचारे को लेकर भी गिप्पी ग्रेवाल को टारगेट किया गया था।
जिस पर पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल ने कहा है कि कनाडा के घर पर देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच फायरिंग हुई। तब उनका परिवार और वह इंडिया में थे। उनकी सलमान खान के साथ कोई भी दोस्ती नहीं है । वह सिर्फ फिल्म की प्रमोशन के दौरान उनसे दो बार मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी किसी के साथ भी कोई भी दुश्मनी नहीं है और ना ही किसी गैंगस्टर के साथ कोई मसला रहा है वह अभी तक असमंजस में है कि उनकाे टारगेट क्यों किया जा रहा है।