जालंधर 31 दिसंबर 2021 (सनी खुरमा) : नए साल के मौके पर जालंधर में कई बड़े-बड़े होटलों में लोगों को नए साल के मोके पर बेहतरीन ऑफर दिए गए थे जिसमें से जालंधर के मशहूर Peddlers में भी एक पार्टी का आयोजन किया गया था लेकिन कल इस पार्टी में कल एक्साइज टीम की तरफ से दबिश दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे एक्साइज अधिकारीयों की तरफ से भारी मात्रा में चंडीगढ़ से लाई गयी ब्रांडेड शराब पकड़ी गई
मिली जानकारी के अनुसार अलग अलग ब्रांड की 12 पेटियां शराब की मोके से पकड़ी गयी जिसमे जेम्सन,जैक डैनियल, आदि शामिल है गौरतलब है कि इन बड़े होटलों में आये हुए लोगो से काम दाम पर लायी गयी शराब को अपनी मर्जी के कीमत पर बेचा जाता है जिससे सरकार को हर रोज़ करोड़ों का चुना इन होटल मालिकों की तरफ से लगाया जाता है
फ़िलहाल इस मामले में एक्साइज टीम से जब पत्रकारों से बातचीत करनी चाही तो एक्साइज टीम की तरफ ने मीडिया से दुरी बनाई रखी