सर्दी की शुरुआत से पहले ही बिन मौसम बरसात हुई । गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश हुई है । यह बारिश कई लोगों के लिए आफत का कारण भी बनी है । बता दे की तेज बारिश के कारण आसमानी बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को गुजरात के दौरे पर थे। उन्होंने गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर खराब मौसम के चलते हुए नुकसान का दौरा भी किया और बिजली गिरने के कारण हुई लोगों की मौत पर अपना दुख भी जताया।