विधायक सुशील रिंकू, पार्षद ओंमकार राजीव टिक्का ने छोटे बच्चों से कटवाया रिर्बन कर शुरू करवाया गलियों का निर्माण कार्य
जालंधर 19 दिसंबर 2021 : वार्ड नंबर 38 के अंतर्गत आते तेज मोहन नगर की गली नंबर 1,3,5 तथा साथ लगती छोटी गलियां के निर्माण कार्य का विधायक सुशील रिंकू तथा पार्षद ओंमकार राजीव टिक्का ने शुरू करवाया निर्माण कार्य। जिसके लिए 35 लाख से दिए है।विधायक तथा पार्षद ने छोटे-छोटे बच्चों से रिर्बन कटवा कर इस निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि उनका जालंधर वेस्ट क्षेत्र को हर तरह की सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाने का मनोरथ की ओर है इसके लिए वह जालंधर वेस्ट के सभी पार्षदों तथा लोगों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका धन्यवाद करते हैं ।जिन्होंने जालंधर वेस्ट में शुरू करवाए गए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पूरे होने की कगार पर है जिसके लिए वह पंजाब सरकार का भी धन्यवाद करते हैं।
इस अवसर पर लवली थापर, बॉबी थापर, डीका, बिट्टू भगत, लुभाया राम भगत, संजीव कुमार, आकाश थापर, नरेश कुमारी, किरत सेठी, हिमांशु अरोड़ा, कुलविदर सिंह, बख्शीश सिंह एवं अन्य मुहल्ला निवासी उपस्थित थे।