केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ पहुंचेंगे। जिसके कारण आज शहर में जगह जगह पर सुरक्षा का प्रबंध किया गया है। अमित शाह के चंडीगढ़ दौरा करने की वजह से शहर के कई रूटों को डायवर्ट किया गया है।
हासिल जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा के मध्य नजर रखते हुए 250 मीटर के घेरे में आने वाले वाहन को नहीं आने दिए जाएगा। बता दे कि अमित शाह की सुरक्षा के लिए 3000 के करीब पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। आज अमित शाह चंडीगढ़ के कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही चंडीगढ़ में 375 करोड़ रुपए प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर 26 के सामने वाली पार्किंग से लेकर सड़क के कहीं भी पार्किंग करनी अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस ने समागम वाली जगह पर VIP वहानो को अन्दर आने की अनुमति दी है।