ईद के जश्न में बॉलीवुड सितारों ने भी इस दिन का अलग ही अंदाज से जश्न मनाया। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान और बहनोई आयुष शर्मा ने कल मंगलवार की रात को ईद की पार्टी रखी थी। इस पार्टी में कई सितारे शामिल हुए।
इस पार्टी में बिग बॉस फेम शहनाज कौर गिल भी शामिल हुई।
इस पार्टी में कारण जोहर कंगना , तब्बू,रितेश, कार्तिक आर्यन , पुलकित नेहा धूपिया , सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे कई सितारे देखने को मिले।