पंजाब में सरकारी अस्पताल आए दिन चर्चा में रहते हैं। उनके हालात और मरीजों की देखभाल काफी सुर्खियों में रहती है। ऐसा ही एक ताजा मामला मानसा से सामने आया है। जहां पर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। मानसा के अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर इल्जाम लगे हैं । दो मरीजों को लावारिस स्थान पर फेंका गया है। जिसमें एक मरीज की मौत हो गई है। एंबुलेंस की मदद से इन दोनों मरीजों को सुनसान स्थान पर फेंका गया।
जहां पर दो मरीजों को मानसा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया पर इन मरीजों को एंबुलेंस ने लावारिस की तरह सड़क पर फेंक दिया। जहां पर एक मरीज की मौत होगी। दूसरे मरीज को दोबारा मनसा हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया। आपको बता दे कि यह मरीज एचआईवी , काले पीले और टीवी से पीड़ित थे।
अस्पताल के एंबुलेंस ड्राइवर ने बताया कि उसे ₹400 देकर इन मरीजों को सुनसान स्थान पर फेंकने के लिए कहा गया था पर उधर मानसा के डॉक्टरों ने इस पर कुछ कहने से गुरेज किया है। पुलिस की तरफ से आगे की जांच की जा रही।