कनाडा सरकार ने अपने देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए सख्त कदम उठाए हैं। कनाडा में विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई करनी अब महंगी हो गई है। क्योंकि कनाडा सरकार ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी 2024 में आने वाले अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थीयों के लिए वित्तीय जीवन जरूरत को बढ़ा दिया जाएगा।
इमीग्रेशन, रिफ्यूशल और सिटीजनशिप मंत्री मार्क मिलर ने एक न्यूज रिलीज में कहा है कि आवेदन करने वाले को यह दिखाना कि उनके पास पहले साल के ट्यूशन और यात्रा के खर्चे के अलावा 20635 कनाडाई डॉलर है जो भारत के 12 लाख 66 के करीब बनते हैं।
इस फैसले से पंजाब के साथ-साथ जो विद्यार्थी कनाडा जाकर पढ़ाई करना और रहना चाहते हैं अब उन्हें पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा मजबूत वित्तीय पृष्ठभूमि भी दिखानी होगी।कनाडा सरकार ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी 2024 को आने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए वित्तीय जीवन जरूरत को दुगनी कर देगी।
इस बदलाव के तहत कनाडा में छात्रों के लिए रहना और पढ़ने की कुल लागत का आधा हिस्सा कागजों पर साबित करना होगा जबकि पहले यह राशि विद्यार्थियों की शिक्षा के स्तर के आधार पर तय की जाती थी। पंजाब सहित अन्य क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए कनाडा में जाकर रहना और पढ़ना पहली पसंद माना जाता है क्योंकि यहां पर अन्य देशों के मुकाबले सस्ती पढ़ाई और रहने को मिलता है परंतु अब इस निर्देश ने कनाडा जाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को बड़ा झटका दिया है।