जालंधरः मशहूर सूफी गायक सुल्ताना नूरां (Sultana Nooran) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सुल्ताना नूरां को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। बताया जा रहा है कि जग्गू भगवानपुरियां (Jaggu Bhagwanpuria) के नाम से सुल्ताना नूरां से फिरौती मांगी जा रही है।
बता दें कि सुल्ताना नूंरा के मैनेजर को एक धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि हमें पैसे दो नहीं तो सुल्तानां को जान से मार देंगे। वहीं सुल्तानां के पति द्वारा पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है। मामला सामने आते ही पुलिस ने भी अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।