दिल्ली:भारत में रसोई गैस सिलिंडर, कमर्शियल गैस सिलेंडर , पेट्रोल के बड़ते दामो के बाद अब महंगाई की मार और भी चिंतित करेगी। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी की भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 4% से बढ़ाकर 4.40% कर दिया है। जिससे अब ग्राहकों को लोन लेना महंगा साबित होने वाला है और ग्राहकों को ज्यादा EMI भी चुकानी होगी।
पिछली बार 22 मई 2020 को रेपो रेट में बदलाव किया गया था। तब यह 4 प्रतिशत ऐतिहासिक लो लेवल रेपो रेट बना था जिसे लोन लेना आसान था।
क्या होती है रेपो रेट
रेपो रेट वह दर होती है जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक से बैंकों को कर्ज मिलता है जबकि रिवर्स रेपो रेट वह दर होती है जिस दर पर बैंको को आरबीआई के पास अपना पैसा रखने पर ब्याज मिलता है। जब रेपो दर घटती है तो बैंक ज्यादातर समय ब्याज दरों को कम करते हैं इसका मतलब है की ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन की ब्याज दरें कम होती हैं साथ मे EMI भी घटती हैं।