संगरूर मे दो बार जीत का सिक्का अजंंमा चुके सीएम भगवंत मान की पार्टी को हार हासिल हुई है। आज आप को बड़ा झटका लगा क्योकि संगरूर मे उपचुनाव शिअद (SAD अमृतसर) से सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की है। पंजाब मे 3 महीने पहले हुए चुनाव मे आप ने करीब 98 सीटो पर जीत दर्ज की थी।
पर क्या बड़ी वजह थी की मान सरकार तीन महीने बाद संगरूर उपचुनाव की सीट हार गई।
1. संगरूर सीट पर हुए उपचुनाव में गायक सिद्धू मूसेवाला का हत्याकांड का मुद्धा छाया रहा। विरोधियों पार्टियों ने इसके लिए सीएम भगवान मान की सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
2. संगरूर सीट पर 31 साल बाद सबसे कम 45.5% मतदान हुआ है। खासकर जब मान लगातार 2 बार यहां से चुनाव जीते तो 2014 में 77.21% और 2019 में 72.40% मतदान हुआ था इस बार कम मतदान से कही ना कही आप सरकार को बड़ा झटका लगा है।
3. पंजाब में बढ़ रहा गैंगवार, नामी लोगो मिल रही धमकियां और लूटपाट घटनाओ का बढ़ना ।
4. जीत के बाद औरतों आभी तक 1000 का वादा अधूरा , सस्ती बिजली मिलने मे देरी का होना ,
आदि मुद्दे हैं जिस की वजह से आप के हाथो से संगरूर लोकसभा सीट फिसल गई।
अब कल (27 जून) को पंजाब बजट सत्र शुरू होगा । जिसमे देखना दिलशस्प होगा क्या बड़ा तोहफा मान सरकार पंजाब की जनता देगी। जिसमे दोबारा लोगो को भरोसा जीतने में कामयाब होगी ।