जालंधर: डा. बीआर अंबेडकर चौंक में कार और ट्रक की बीच टक्कर हो गई । जिस के बाद चौंक के बीच बड़ा हंगामा शुरू हो गया। हालांकि की किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ पर टक्कर बाद हंगामे के कारण चौंक पर पुरा ट्रैफिक जाम हो गया।
अल्टो कार मालिक की कार का नुकसान हुआ है। मौके पुलिस ने पहुंच के ट्रैफिक जाम को कम किया गया और दोनो पक्षो में मसला हल करने की कोशिश की गई।