केंद्र सरकार और ट्रक यूनियन के बीच मीटिंग के बाद हड़ताल खत्म कर दी है। इसके बाद सभी ट्रक ड्राइवर काम पर वापस लौट आए हैं। बता दे की ट्रक यूनियन और सरकार के बीच मीटिंग हुई। जिसमें उनकी सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया गया इसके साथ ही सरकार ने कहा कि जो नया कानून है। उसे अभी तक लागू नहीं किया गया है।
बीते दिन पंजाब के कई शहरों में पेट्रोल पंपों के बाहर भीड़ देखने को भी मिली । देशभर में ट्रक यूनियन की हड़ताल के बाद केंद्र सरकार की ओर से मीटिंग का बुलावा भी दिया गया था। इसके बाद ट्रक यूनियन दोबारा काम पर वापस लौट चुके हैं।